अराजकतत्वों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोप तीन लोग गिरफ्रतार किया ।

ड्रोन से चोरी की अफवाहों के चलते धारदार हथियारों से लैस होकर अराजकतत्वों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के आरोप में आईटीआई थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्रतार किया है। मामले में अन्य व्यक्ति फरार बताए गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बीती 30 जुलाई को खड़कपुर देवीपुरा निवासी बॉबी पुत्र चुनमुन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 28 जुलाई की रात लगभग 12 बजे उसका भाई दीपक जो कि शादियों में खाना बनाने का काम करता है, काम करके अपने घर वापस आ रहा था तभी खोखरा मंदिर को जाने वाली रोड पर कई अज्ञात युवकों ने उसके भाई को रोक कर लाठी डन्डों व हथियारो से मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल करते हुए रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया है। सचूना पर उसने आनन-फानन में अपने भाई को उपचार के लिये चामुंडा मंदिर के पास स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहा उसका इलाज चल रहा है। बॉबी ने बताया उसके भाई को लटका कर खींचते हुये वीडियो बनाकर रेलवे क्रॉसिंग पर फेंकने का वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने और गाँव वालों से वीडियो में दिखायी दे रहे लोगो की पहचान कर आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह, हरिओम पुत्र चन्द्रपाल, अमन पुत्र बलवीर सिंह, जानकी पुत्र नामालूम, कृष्णा पुत्र मुकेश, सुमित पुत्र रघुवीर, भूरा उर्फ अभिषेक पुत्र सोमपाल, छोटू पुत्र बलवीर सिंह, मोनू पुत्र मुछड़िया, विनय पुत्र नामालूम, चाँद पुत्र नामलूम की पहचान कर ली है। इनके अलावा भी अन्य 10-12 लोग और इस घटना में शामिल थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 10 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गठित टीम ने तत्काल घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों व घटना के समय आरोपियों द्वारा बनाई गयी घटना की वीडियो का गहन अवलोकन करने व गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा, अभिषेक पुत्र सोमपाल सिंह निवासी कटैया वीरपुर पोस्ट महुआखेडागंज तथा हरिओम पुत्र स्व- चन्द्रपाल सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा को गिरफ्रतार कर लिया गया। गिरफ्रतार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें उपकारागार हल्द्वानी भेज दिया गया। उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कुन्दन सिंह रौतेला थानाध्यक्ष आईटीआई, उपनिरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कांस्टेबल राजेश भट्टð, चालक ललित चौधरी व पुलिस सहयोगी अमिताभ सिजवाली थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment