त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत पर हर्ष ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने इस चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा शासन में गांवों का विकास फिसल गया है। इसके विरोध स्वरूप ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में सरकार को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखड में सत्तासीन भाजपा सरकार समूचे प्रदेश का विकास करने का दम भरती है, परंतु विकास के मामले में धरातल पर कार्य करने में सरकार फ़ीसडी साबित हुई है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। महंगाई, बेरोजगारी, पलायन जैसे मुद्दों को दबाकर भाजपा सरकार मात्र कोरी बयानबाजी कर जनता को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के परिणाम ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सूबे की सत्ता पर काबिज होगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment