काशीपुर। सत्र 2024-25 का आरटीई का भुगतान न होने के कारण रोष प्रकट करते हुए निजी स्कूलों ने मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ (रजि-) काशीपुर इकाई के बैनर तले खण्ड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। बीआरसी सभागार में आयोजित बैठक मे संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने विभाग को एक बार पुनः चेताते हुए विनम्र आग्रह किया कि विद्यालयों की लंबित विद्यालय प्रतिपूर्ति का भुगतान तुरंत कराया जाय। भुगतान मे लगभग चार माह का विलंब होने से सभी विद्यालय आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। बैठक के अंत में संघ के 59 निजि विद्यालयों के प्रबंधकों ने हस्ताक्षर कर ज्ञापन खड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर संघ के मुख्य संरक्षक अजय कुमार विश्नोई, जितेंद्र देवलाल, गौरव गर्ग, इंद्रजीत कौर, शालिनी शर्मा, यासीन अंसारी, नूर मोहम्मद्, राधा बिष्ट सहित संघ के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति अरोरा ने किया।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263