सीएम धामी ने 187 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, ईमानदारी से सेवा का आह्वान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर में ‘मुख्य सेवक सदन’ में आयोजित कार्यक्रम में 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों के साथ-साथ उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत चयनित 43 पात्र आश्रितों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, निष्ठा, पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लंबे समय से लंबित मामलों को गंभीरता से लिया और दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया। वर्ष 2023 में जहां 150 आश्रितों को नियुक्ति दी गई, वहीं इस वर्ष शेष 43 पात्र आश्रितों को भी सेवा में अवसर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड परिवहन निगम ने 2024 में रिकॉर्ड 56 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ अर्जित किया है, जो राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम उपलब्धि है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment