काशीपुर। वसुधैव कुटुंबकम काशीपुर के तत्वाधान में अफजलगढ़ जिला बिजनौर में श्री शिव मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ केवीआर ब्लड सेंटर काशीपुर के डॉक्टर भारत भूषण, वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर के संस्थापक सदस्य अजय अग्रवाल, सचिव प्रियांशु बंसल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सीए सचिन अग्रवाल और विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल (श्री रामगढ़) अफजलगढ़ व श्री शिव मंदिर कमेटी अफजलगढ़ से अध्यक्ष राहुल शर्मा, रवि कंडवाल, हर्ष रस्तौगी, मनोज वर्मा, रोबिन अग्रवाल ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर केवीआर ब्लड सेंटर, केवीआर हॉस्पिटल काशीपुर की टीम ने रक्तदाताओं से प्रारंभिक जांच कर 33 यूनिट रक्त प्राप्त किया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। वसुधैव कुटुम्बकम के सचिव प्रियांशु बंसल ने इस अवसर पर प्रत्येक बालिग को रक्तदान करने को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की, जबकि काशीपुर के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ- भारत भूषण ने वहाँ उपस्थित सभी लोगो को रक्तदान के लाभ के बारे में बताया व रक्तदानियों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श भी दिया। संस्थापक सदस्य सचिन अग्रवाल ने शिव मंदिर कमेटी अफजलगढ़ के पदाधिकारियों व केवीआर हॉस्पिटल की टीम को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263