काशीपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर अनेक बहनों ने महापौर दीपक बाली को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की। वही महापौर ने भी बहनों को उनके सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी और दिए गए स्नेह और सम्मान के प्रति बहनों का आभार व्यक्त किया। बहनों ने कहा कि हम बहुत खुश है कि बहुत लंबे अरसे के बाद काशीपुर के अवरुद्ध पड़े विकास को आगे बढ़ाने के लिए शहर को कोई युवा नेता मिला है जिससे अब उम्मीद जगी है कि हमारा काशीपुर बदल रहा है। महापौर के प्रति बहनों का इतना रुझान था कि शहर की ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की बहनों और बच्चों ने भी महापौर कार्यालय के साथ-साथ उनके आवास पर पहुंचकर भी उन्हें राखियां बांधी और कहा की हमें उम्मीद है कि काशीपुर शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्र का विकास भी आप ही के प्रयासों से होगा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम काशीपुर की दीदी चंद्रवती ने मेयर काशीपुर दीपक बाली को रक्षासूत्र बांधकर शुभकामनाएं दीं। दीदी चंद्रवती ने इस अवसर पर भाई-बहन के रिश्ते के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद पवित्र बंधन बताया। उधर नगर निगम परिसर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की बहनों द्वारा लगाए गए राखी के जो स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए थे मेयर दीपक बाली ने इन स्टॉलों का भ्रमण किया और बहनों से संवाद भी किया। इस दौरान वहां मौजूद कई बहनों सविता रेखा निशु चौधरी राखी दमयंती सुनीता स्नेहा शर्मा काजल शर्मा रीति माथुर भावना अंशिका कोमल राकेश चौधरी बबीता सीमा ग्रामीण क्षेत्र से आई सुजाता निर्मला संतोष देवकी प्रभादेवी अंजना गीता लीला देवी निर्मला आदि ने दीपक बाली को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। स्वच्छता समूह की गीता चंद्रा रेनू नौटियाल रजनी देवी कमलेश फरीदा पूनम पूजा पाल व रमा ने भी महापौर कार्यालय पहुंचकर महापौर को राखियां बांधी। इस भावनात्मक लम्हे ने न केवल वहां मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि इस पर्व की आत्मा को भी जीवंत कर दिया। बहनों की आंखों में खुशी और गर्व का भाव स्पष्ट झलक रहा था, वहीं मेयर ने भी उनके इस स्नेह और विश्वास का पूरा मान-सम्मान किया। दीपक बाली ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व केवल एक रस्म नहीं, बल्कि यह रिश्तों के प्रति जिम्मेदारी और आपसी विश्वास की सबसे बड़ी मिसाल है। उन्होंने बहनों से मिली शुभकामनाओं के लिए आभार जताते हुए ईश्वर से उनकी सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि समाज में बहनों का स्थान हमेशा आदरणीय है और उनकी सुरक्षा, सम्मान और खुशी हर भाई की सर्वोच्च प्राथमिकता है ,और मैं काशीपुर की बहनों को विश्वास दिलाता हूं की अपनी ओर से हमेशा उनकी मदद में खड़ा मिलूंगा। बहनों के सम्मान और रक्षा के लिए ही मैंने भय मुक्त काशीपुर का संकल्प लिया है। शीघ्र ही जब पूरे शहर में कैमरे लग जाएंगे तो उससे हमारी बहनों की सुरक्षा मैं भी मदद मिलेगी और वह जहां चाहे भय मुक्त होकर वहां आ जा सकेगी है। उन्होंने यह भी कहा कि ये अवसर हमें एक-दूसरे के और करीब लाते हैं और रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार होता है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263