काशीपुर। नगर में ई रिक्शा टुकटुक का भारी दबाव होने के चलते लोगों के लिए ओवरलोड टेंपो/टुकटुक (ई-रिक्शा) खतरे का सबव बनते जा रहा है।बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद में टेंपो/टुकटुक (ई-रिक्शा) में क्षमता से अधिक सवारी ढोकर ले जाने की शिकायत पर जिले में कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए हैं परंतु नगर क्षेत्र में जिले के कप्तान के आदेशों पर कोई कार्रवाई न होने पर नगर में ई रिक्शा धड़ल्ले से चल रही है। वहीं नगर के तमाम व्यापारी एवं आम नागरिकों ने भी ई-रिक्शा का प्रवेश मुख्य बाजार एवं संकरे रास्तों पर ना चलने के लिए तमाम बार प्रशासन से आग्रह है किया है परंतु स्थानीय प्रशासन के कुछ अधिकारी आम नागरिकों की शुद्ध ना लेकर बढ़ते ई रिक्शा के दबाव पर अंकुश लगाने में प्रशासन कहीं ना कहीं फेल होता दिखाई दे रहा है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263