काशीपुर। केजीसीसीआई द्वारा चैम्बर हाऊस, काशीपुर में उद्योगों में हो रही विद्युत कटौती एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु अर्जुन प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, उत्तराखण्ड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, काशीपुर के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काशीपुर एवं बाजपुर के अधिशासी अभियन्ता, विवेक काण्डपाल, एसडीओ एस के सैनी, सद्दाम अली, सुश्री महक मिश्रा, पंकज कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चैम्बर के महासचिव नितिन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर केजीसीसीआई अध्यक्ष, पवन अग्रवाल ने कहा कि उद्योगों में विद्युतापूर्ति से सम्बन्धित समस्याएं ज्यादा रहती हैं जबकि बिजली उद्योगों की रीढ़ है। बिजली के बिना उद्योग नहीं चल सकते। अतः विद्युत विभाग एवं शासन द्वारा मिलकर विद्युतापूर्ति के तंत्र को सुदृढ़ किया जाना नितान्त आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इन दिनों में उद्योगों में हो रही विद्युत कटौती की समस्या को दूर कराने के उद्देश्य से ही आज इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग एवं ब्रेकडाउन से कन्टीन्युअस प्रोसेस के उद्योगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में उपस्थित शकील अहमद सिद्दीकी द्वारा अवगत कराया गया कि जब से उद्योगों में स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से बिजली के बिल समुचित तरीके से नहीं आ रहे हैं। बिलों की केलकुलेशन भी सही तरीके से नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों में सुधार कर समयबद्ध तरीके से जारी किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल ब्रेकडाउन अधिक होने की वजह से उद्योगो को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता, विवेक काण्डपाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर के बिलों में होने वाली कमियों को काफी हद तक दूर कर लिया गया है। कुछ छोटी-छोटी समस्याओं को दूर किया जाना अभी बाकी है जिसके लिए यूपीसीएल, जीनियस एवं अडाणी की टीम निरन्तर मिलकर कार्य कर रही है, उन कमियों को अतिशीघ्र दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिल समय से जेनरेट न हो पाने के कारण विभाग को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।अर्जुन प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता, यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि अधिक बरसात की वजह से हाईड्रो पावर प्लाण्टों में बिजली का उत्पादन बन्द होने से कभी-कभी बाजार में पावर की उपलब्धता समय से नहीं हो पाती जिसकी वजह से रोस्टिंग की मजबूरी हो जाती है लेकिन फिर भी यह प्रयास रहता है कि उद्योगों में रोस्टिंग न करनी पड़े। इस अवसर पर पशुपति लैमिनेटर्स ., पशुपति एक्सक्रजन , पशुपति पॉलीटैक्स ., माँ भगवती बायोकम्पोस्टेबिल, शुक्लाम्बरा पेपर्स ., बाजपुर, सिद्धार्थ पेपस , हिमगिरि यम्मी स्नैक्स, सिवांता स्पन्टैक्स ., जसपुर, सहोता पेपर्स लिमिटेड, जसपुर, उमाशक्ति स्टील्., बाजपुर, प्रसाईज कास्टिंग ., यूनिवर्सल इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधियों द्वारा उनकी इकाईयों में आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया तथा उनका यथाशीघ्र निराकरण कराने की माँग की गयी। अन्त में अधीक्षण अभियन्ता, अर्जुन प्रताप सिंह ने उद्योगों के समक्ष आ रही विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं को दूर कराने हेतु बैठक में उपस्थित यूपीसीएल के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया और उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण कर दिया जाएगा। इसके लिए वे खुद व्यवस्था देखेंगे। उन्होंने उद्योगों को अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। चैंबर अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि गोष्ठियाँ होती रहती है लेकिन फोलो-अप के बिना उनके सही परिणाम सामने नहीं आते। अतः उन्होंने अर्जुन प्रताप सिंह से वार्ता कर इस गोष्ठी में लिए गए निर्णयों की समीक्षा हेतु कुछ समय के अन्तराल पर एक फोलो-अप गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस गोष्ठी की सभी प्रतिभागियों द्वारा अत्यन्त सराहना की गयी। इस अवसर पर संचित बंसल, अपूर्व जिंदल, प्रतीक जिंदल, मुदित अग्रवाल, पीके गुप्ता, केएम यादव, संजय कुमार, विवुध रावल, विनय राव, राहुल चौहान, शलभ अग्रवाल, आयुष द्धिवेदी, सुशील कुमार तुल्स्यान, अभिषेक अग्रवाल, अम्बरीश अवस्थी आदि उपस्थित थे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263