‘हैलो… मैं पुष्कर सिंह धामी बोल रहा हूं’ — फरियादियों से सीधे फोन पर जुड़कर सीएम ने दिलाया समाधान का भरोसा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कई फरियादियों से सीधे फोन पर बात की और उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सिंचाई नहर टूटने, भूमि पर अतिक्रमण, बिल्डर द्वारा परेशान किए जाने और सड़क निर्माण जैसी समस्याओं पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।दून के डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद से फोन पर बात करते हुए सीएम धामी ने कहा— “आपका पत्र मुझे मिल गया है, इसमें सिंचाई नहर टूटने की समस्या का जिक्र है। इसके समाधान के लिए सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता को निर्देशित कर दिया गया है।” आश्वासन पाकर कर्मचंद ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।इसी तरह, मेजर नरेश कुमार सकलानी की शिकायत पर कि उनकी भूमि पर कुछ व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर लघु सिंचाई नहर बना दी है, मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून के डीएम को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला द्वारा बिल्डर की ओर से परेशान किए जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एमडीडीए को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता के पत्र उनकी उम्मीदों का प्रतीक हैं और सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक की समस्या का समयबद्ध समाधान करना है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment