काशीपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिशन की मासिक बैठक में प्रमुख मांगों पर विचार विमर्श किया गया । मांगों पर केंद्र सरकार से मांग की गई की उनकी मांगों पर केंद्र सरकार गंभीरता से जल्द से जल्द विचार करे। मांगों में रेलवे के पेंशनर्स की कॉम्यूटेशन रिकवरी 15 वर्ष की बजाय 10 साल 8 माह की जाए, 8 वे वेतन आयोग की रिर्पाेट लागू होने तक केन्द्र सरकार से अंतरिम राशि का भुगतान करने, रेलवे अस्पताल में काफी समय से रिक्त चल रहे मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति जल्द से जल्द करने, रेलवे अस्पताल में पेंशनर्स के लिए स्वास्थ जांच शिवर आयोजित करने, 9 सितंबर को काशीपुर शाखा की वर्ष गांठ मनाने हेतु के अलावा 8 नवंबर को अंबाला में भारत पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने आदि मांगे शामिल थी। इस अवसर पर दो पेंशनर्स रहीश अहमद, गोविंद सिंह का जन्मदिन तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर तथा माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने की तथा संचालन सचिव एसएस सिन्हा ने किया। इस मौके पर विचार व्यक्त करने वाले प्रमुख लोगो में सचिव एसएस सिन्हा, ट्रेजरार राजीव पाल, संजय राय तथा सुरेश शर्मा आदि थे। इस अवसर पर अमर सिंह, लालता प्रसाद, सी एस घोषाल, एम वाई सिद्दीकी, वीरेंद्र पाल, कृष्णपाल, जयराम शर्मा,शब्बन खान, सुरेश कुमार समेत दर्जनों पेंशनर्स मौजूद थे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263