आपदा संवेदनशील क्षेत्रों में सभी तरह का निर्माण कार्य होगा प्रतिबंधित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों की तुरंत पहचान की जाए।सीएम ने साफ कहा कि इन चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में नई बसावट या किसी भी तरह का सरकारी व निजी निर्माण कार्य अनुमति के बिना नहीं होगा।नदियों और जल स्रोतों के किनारे निर्माण पर रोकमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों और नालों के किनारों पर किसी भी प्रकार का निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने और उनके क्रियान्वयन की नियमित निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं।सीएम धामी ने कहा कि इन कदमों का उद्देश्य आपदा से पहले ही सतर्कता बरतना और राज्य के लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment