मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगला तराई व लोहियाहेड में जनप्रतिनिधियों व जनता से की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नगला तराई स्थित अपने निजी आवास एवं लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और आम जनता से भेंट की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री लोहियाहेड स्थित हेलीपेड से देहरादून के लिए रवाना हुए।इस अवसर पर खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, दर्जा मंत्री अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, प्रताप बिष्ट, राजेश शुक्ला, रणजीत सिंह नामधारी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment