खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नगला तराई स्थित अपने निजी आवास और लोहियाहेड कैंप कार्यालय में आमजन और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लोहियाहेड स्थित हेलीपैड से देहरादून के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, काशीपुर मेयर दीपक बाली, दर्जा मंत्री अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, प्रताप बिष्ट, राजेश शुक्ला, रणजीत सिंह नामधारी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263