काशीपुर। सूर्या रोशनी लिमिटेड ने तार और केबल के क्षेत्र में कदम रखते हुए टर्बो फ्लेक्स शृंखला लॉन्च की है। कंपनी ने इसे सुरक्षा, टिकाऊपन और आधुनिक ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। नए तार दो प्रकार में उपलब्ध होंगे – टर्बो फ्लेक्स – एफ.आर. (फ्लेम रिटार्डेंट / अग्निरोधी) और टर्बो फ्लेक्स ग्रीन – एफ.आर.एल.एस.एच. (लो स्मोक एंड हैलोजन / कम धुआँ और हैलोजन रहित)। ये आर.ओ.एच.एस.-अनुपालन, पर्यावरण-अनुकूल तार सात रंगों में मिलेंगे और घरेलू व व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त हैं। कंपनी का दावा है कि इन तारों में उच्च इंसुलेशन रोधक क्षमता, दीमक-रोधी तथा चूहा-रोधी सुरक्षा और 99.97 प्रतिशत शुद्ध ताँबे का उपयोग किया गया है। सूर्या की मालनपुर इकाई में निर्मित ये तार भारतीय मानक 694 : 2010 का पालन करते हैं और 0.75 वर्ग मिलीमीटर से 6 वर्ग मिलीमीटर तक उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 1500 रुपये से 10,000 रुपये तक रखी गई है। लॉन्च के अवसर पर चेयरमैन पद्मश्री जे. पी. अग्रवाल ने कहा कि – “टर्बो फ्लेक्स सिर्फ तार नहीं, बल्कि हर घर की सुरक्षा का वादा है।” प्रबंध निदेशक राजू बिष्टा ने कहा कि –“यह शृंखला वायरिंग उद्योग में नया मानक स्थापित करेगी।” मुख्य कार्यकारी अधिकारी वासुमित्रा पांडे ने कहा कि – “यह उत्पाद भविष्य के लिए तैयार कनेक्शन प्रदान करेगा।” पाँच दशकों से अधिक उपभोक्ता विश्वास के साथ, सूर्या रोशनी अब तार और केबल क्षेत्र में भी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263