महिला, युवा और भूतपूर्व सैनिकों के लिए बनेगी अलग रोजगार नीति : कैबिनेट का बड़ा फैसला

भराड़ीसैंण।गैरसैंण में विधानसभा सत्र सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में तय हुआ कि महिलाओं, युवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए अलग-अलग रोजगार नीति बनाई जाएगी। इन नीतियों के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और सरकारी व निजी संस्थानों में नौकरी के अवसर बढ़ाए जाएंगे।सीएम धामी ने बताया कि युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मौन पालन, एप्पल मिशन और बागवानी जैसे क्षेत्रों में हर ब्लॉक में प्रारंभिक चरण में 200 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी (सरकारी सेवा, नीट, नर्सिंग), विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।युवाओं के लिए अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के तहत रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई, पॉलिटेक्निक और स्कूल आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। साथ ही बड़े स्तर पर युवा महोत्सव और रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग और आईटीबीपी के बीच एमओयू किया गया है। इसी तरह एसएसबी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ भी समझौते किए जाएंगे, ताकि फल, सब्जी और दूध जैसे उत्पादों की खरीद हो सके और स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका बढ़ाई जा सके। निजी क्षेत्रों में भी उद्योग विभाग के माध्यम से मार्केट लिंकेज की व्यवस्था होगी।भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम होगा। राज्य में उपनल के माध्यम से कार्यरत सैनिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उनकी योग्यता के अनुरूप विभिन्न सेवाओं में अवसर प्रदान किए जाएंगे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment