काशीपुर। एक छात्र द्वारा शिक्षक पर गोली चलाने की घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि यह केवल एक इकाई घटना नहीं, बल्कि भविष्य के लिये खतरे की घंटी है। इस विषय पर तत्काल समाज, अभिभावक, शिक्षकों और प्रशासन को एकजुट होकर कदम उठाने की आवश्यकता है। यह कहना है शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई का। प्रेस को जारी वक्तव्य में श्री घई ने कहा कि हाल ही में देशभर में बच्चों में बढ़ती अनुशासनहीनता एवं हिंसक प्रवृत्तियों ने समाज को गंभीर चिंता में डाल दिया है। अनुशासनहीनता को लेकर केडीएफ ने समाज से आहवान किया है कि परिवार को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी। अभिभावक बच्चों के साथ समय बिताएं, उनकी दिनचर्या और संगति पर ध्यान दें। बच्चों को जिम्मेदारी देना और संवाद करना सबसे बड़ा समाधान है। घर का वातावरण बच्चों के व्यक्तित्व का आईना होता है। केडीएफ अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल इस तरह अपनी भूमिका निभा सकते हैं कि हर स्कूल में काउंसलिंग सेल और एंटी-बुलिंग कमेटी सक्रिय की जाए। खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और योग के माध्यम से बच्चों को अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा दें। शिक्षक केवल पढ़ाने वाले न हों, बल्कि मार्गदर्शक और मित्र बनकर बच्चों को प्रेरित करें। संस्कार एवं चरित्र निर्माण पर जोर देने के लिये एक पीरियड आरक्षित किया जाना अतिआवश्यक है। बात समाज की भूमिका की करें तो समाज को नशा, हिंसा और इंटरनेट की लत पर रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान चलाना होगा। संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएँ बच्चों के लिये मोटिवेशनल कार्यक्रम और वर्कशॉप आयोजित करें। समाज के प्रतिष्ठित लोग बच्चों के लिये रोल मॉडल बनें। प्रशासन ऐसी भूमिका निभाएं कि हथियारों तक बच्चों की पहुंच पर कठोर निगरानी हो। पुलिस, शिक्षा विभाग और समाज मिलकर संवेदनशील बच्चों की पहचान और काउंसलिंग करें। केडीएफ अध्यक्ष श्री घई ने कहा कि अनुशासनहीनता केवल स्कूल या परिवार की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। यदि हम अभी से सही कदम उठाएंगे तो आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान, जिम्मेदार और अनुशासित नागरिक बना सकेंगे। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम सभी अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के प्रबुद्धजनों से आहवान करता है कि फ्बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी सिखाना ही हमारी सच्ची शिक्षा है, ताकि हम सब मिलकर एक सुरक्षित, अनुशासित और प्रगतिशील काशीपुर का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि केडीएफ इस विषय पर गंभीर है और सभी स्कूल एवं समाजिक संगठनों से इस विषय पर सुझाव आमंत्रित करता है किस तरह से हम सब मिल कर काशीपुर के बच्चों का भविष्य स्वच्छ स्वस्थ एवं प्रभावी बना सकते हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263