काशीपुर आज यहां माता मंदिर रोड पर पंजाबी सभा में महापौर दीपक बाली ने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ मिलकर पंजाबी सभा द्वारा दान दिए गए एक और स्वर्ग वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर श्री बाली ने कहा कि यह बहुत बड़ी सेवा है और जिन लोगों के पास अपने दिवंगत परिजनों को श्मशान घाट तक ले जाने में परेशानियां होती थी उनके लिए यह स्वर्ग वाहन बहुत बड़ी सेवा है क्योंकि अब शहर भी दूर तक फैल गया है लिहाजा बाहरी बस्तियों में दिवंगत हुए लोगों को श्मशान घाट तक ले जाने में काफी परेशानियां होती थी। पंजाबी सभा ने इससे पूर्व जब स्वर्ग वाहन दान दिया था तो शुरू में तो लोगों को अटपटा सा लगा लेकिन बाद में जब लोगों को महसूस दिया कि उनके पास समय बहुत कम है और ऐसे में श्मशान घाट तक जाने में बहुत समय लगेगा और दिक्कतें होंगी तो उन्हें इस स्वर्ग वाहन की महत्ता महसूस दी और आज स्थिति यह है की लगभग वे सभी लोग इस स्वर्ग वाहन का सहारा लेते हैं जिनके यहां किसी परिजन की मृत्यु हो जाती है। पिछले कुछ समय से एक और वाहन की कमी महसूस की जा रही थी। पंजाबी सभा ने उस दर्द को समझा जिसके लिए वह साधुवाद की पात्र है। बाहरी बस्तियों के लोगों के लिए तो यह बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ है। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं हरभजन सिंह सीमा ने भी इस नेक कार्य के लिए पंजाबी सभा की प्रशंसा की। इस अवसर पर पंजाबी सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र कपूर अनिल डावर मनीष शर्मा विनीत रावल अश्वनी छाबड़ा चिमनलाल छाबड़ा दीपक चावला आशीष अरोड़ा पूर्व पार्षद राजू सेठी कैप्टन संजीव अरोड़ा नवीन अरोरा रमेश सपरा राजेंद्र चावला राजीव सेतिया डंपी इंदर सिंह एडवोकेट नितिन अरोरा गगन चावला सहित अनेक लोग मौजूद थे। स्वर्ग वाहन की चाबी विजय सोनी को सोंपी गई।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263