देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड में खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में जल्द बड़ा कदम उठने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्चस्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार कर सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। इनमें जिला अल्मोड़ा के डीनापानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधा की स्थापना, देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आइस स्केटिंग रिंग का संचालन, जिला नई टिहरी में साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का उच्चीकरण, चंपावत स्थित महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में इंडोर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग सुविधा और राज्य के 95 विकासखंडों में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉलों का निर्माण शामिल है।केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने मुख्यमंत्री धामी को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में खेलों के बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण सुविधाओं के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य के युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल उन्हें सही प्लेटफॉर्म और आधुनिक प्रशिक्षण देने की।सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर अवसर मिलें। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र की मदद से राज्य के खेल क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल होंगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263