काशीपुर। मानपुर रोड पर लगने वाला मेला इस बार अव्यवस्था का शिकार दिखाई दे रहा हे। हजारों की भीड़ उमड़ने के बावजूद प्रशासन की लापरवाही के चलते मेले में कानून व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। आश्चर्य की बात यह रही कि मेले के बीचोंबीच से लगातार भारी वाहन गुजरते रहे। धड़धड़ाते ट्रक और ट्रैक्टरों की आवाजाही ने मेले का माहौल असुरक्षित बना दिया। भीड़ में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर हर वक्त खतरा मंडराता रहा। स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने मांग की कि मेले की अवधि में भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263