कच्ची शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग का चला डंडा कई भट्टी व लहन नष्ट शराब भी बरामद

काशीपुर। अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग टीम ने अभियान चलाते हुए दो भट्टियों को मौके पर नष्ट किया। इस दौरान टीम ने 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत तीन मुकदमें दर्ज किये। आबकारी विभाग की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी के नेतृत्व में ग्राम खाईखेड़ा, ग्राम कलियावाला एवं जसपुर के कई इलाको में छापेमारी की। टीम ने खाईखेड़ा व कलियावाला क्षेत्र से दो भट्टियों को तोड़ते हुए 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 5 हजार लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया। इस दौरान टीन ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत तीन मुकदमें दर्ज किये। टीम में उप आबकारी निरीक्षक आसीस सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, आबकारी सिपाही सुनीता कंबोज, कृष्णा चंद्र शामिल रहे। आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा जीरो टॉलरेंस एटीटड्ढूड अपनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने वालों की सूचना उन्हें दे ताकि उनके ऊपर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment