काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर एवं केवीआर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञानार्जी कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण, मेडिकल कैंप तथा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार, छात्र- छात्राओं तथा स्थानीय समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक दायित्व निभाने का संदेश दिया।शिविर का उद्घाटन कॉलेज के चेयरमैन श्री संतोष मेहरोत्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गौतम मेहरोत्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीमती शिवानी मेहरोत्रा, संस्थान प्रमुख श्रीमती प्रतिमा सिंह, निदेशक डॉ- मनोज मिश्रा तथा रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से इस आयोजन की सराहना की और इसे समाजहित में अत्यंत उपयोगी बताया।शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यार्थियों और स्टाफ का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, बीएमआई और अन्य आवश्यक जांचें शामिल थीं। साथ ही, बड़ी संख्या में छात्र-छात्रओं एवं स्टाफ ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों को सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करते हैं। कॉलेज सचिव श्रीमती शिवानी ने छेत्र में विद्यार्थियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आहवान किया। निदेशक डॉ- मनोज मिश्रा ने कहा कि कॉलेज सदैव समाज और विद्यार्थियों के कल्याण हेतु प्रयासरत रहेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर का सफल समापन हुआ।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263