पौड़ी आपदा प्रभावितों को मिलेगा राहत पैकेज, सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा

देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों को राज्य सरकार ने राहत देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को घोषणा की कि पौड़ी आपदा प्रभावितों को धराली और थराली की तर्ज पर राहत पैकेज दिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिवारों के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) के मानकों के तहत जो धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, उसे उसी मद से दिया जाएगा। जबकि शेष राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावितों तक जल्द से जल्द आर्थिक सहायता पहुंचाई जाए।गौरतलब है कि 6 अगस्त को पौड़ी तहसील के ग्राम सैंजी (पट्टी बाली कण्डारस्यूं) और ग्राम रैदुल (पट्टी पैडुलस्यूं) में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन हुआ था। इस आपदा से कई आवासीय भवन और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई थी। लोगों के घरों और जीविकोपार्जन पर इसका गंभीर असर पड़ा है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment