उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए समूह-ग भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग ने विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने और परीक्षाओं की संभावित तिथियां तय कर दी हैं। इस कैलेंडर के अनुसार राज्य में कुल 1098 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक वन दरोगा (Forest Inspector) के 124 पदों के लिए विज्ञापन 28 अक्तूबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा। इन पदों की परीक्षा 5 अप्रैल 2026 से कराई जाएगी। वहीं, सहायक समीक्षाधिकारी (ARO) और वैयक्तिक सहायक (PA) की टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 17 नवम्बर 2025 से प्रस्तावित है। इसके साथ ही उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य के 20 पदों के लिए साक्षात्कार 15 दिसम्बर 2025 से शुरू होंगे।शिक्षा विभाग में भी भर्ती की प्रक्रिया तय की गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) के 128 पदों के लिए विज्ञापन 12 सितम्बर 2025 को जारी होगा और परीक्षा 18 जनवरी 2026 को होगी। इसी प्रकार विशेष तकनीकी योग्यता वाले 62 पदों हेतु विज्ञापन 26 सितम्बर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा और परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।विभिन्न विभागों में वाहन चालक (Driver) के 37 पदों पर भी भर्ती निकलेगी। इसके लिए विज्ञापन 15 अक्तूबर 2025 को जारी होगा और परीक्षा 22 फरवरी 2026 से होगी। इसके अतिरिक्त वाहन चालक का परीक्षण (Driving Test) 7 अप्रैल 2026 से प्रस्तावित है।कृषि से जुड़े पदों के लिए भी आयोग ने समय तय कर दिया है। कृषि इंटरमीडिएट एवं स्नातक योग्यता वाले 212 पदों का विज्ञापन 31 अक्तूबर 2025 को प्रकाशित होगा और परीक्षा 15 मार्च 2026 से आयोजित की जाएगी। वहीं, सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के 36 पदों के लिए विज्ञापन 14 नवम्बर 2025 को जारी होगा और परीक्षा 29 मार्च 2026 को होगी।इसके अलावा आयोग ने सामान्य समूह-सी की भर्ती की तिथि भी घोषित की है। इसमें कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक एवं अन्य पदों के 386 पदों के लिए विज्ञापन 5 दिसम्बर 2025 को आएगा और परीक्षा 10 मई 2026 से होगी। इसी क्रम में आईटीआई, डिप्लोमा एवं डिग्री स्तर की योग्यता वाले 41 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 24 दिसम्बर 2025 को जारी होगा और परीक्षा 31 मई 2026 को आयोजित की जाएगी।आयोग का कहना है कि यह कार्यक्रम संभावित है और आवश्यकता पड़ने पर तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है। हालांकि, कैलेंडर जारी होने से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263