महापौर ने किया 78 लाख की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने विकास कार्यों की गति को और तेज करते हुए आज 78 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने पहुंचे महापौर का वार्ड वासियों ने पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और फूल मालाएं पहनाकर सड़के बनाए जाने हेतु उनका आभार व्यक्त किया। वही महापौर ने कहा कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में बगैर बनी कोई भी सड़क नहीं छोड़ी जाएगी। बरसात के कारण सड़क निर्माण के कार्यों में जरूर थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन बरसात खत्म होते ही सड़कों के निर्माण में और तेजी लाई जाएगी।महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 39 में सोनू भाई के मकान से रामकिशन के मकान तक इसी वार्ड में यादव चक्की से शिव मंदिर तक मानव बिहार में शिवेंद्र शर्मा के मकान के बराबर में सड़क व नाली निर्माण मानव बिहार में कृष्ण अरोड़ा के मकान से मनीष मल्होत्रा के मकान तक अफजल लोहार के यहां से ए पी खंतवाल के मकान तक वार्ड नंबर 40 में सुंदरियल हड्डी अस्पताल के पास गिरीश पुरोहित के मकान से विनायक विला की टाइल्स तक वार्ड नंबर 40 में ही विश्वनाथ पुरम में विश्वनाथ मंदिर से बिस्ट जी के मकान तक जंग बहादुर के मकान से राजू वर्मा के मकान तक अनिल यादव के मकान से धनेद्र रावत के मकान तक तथा मानपुर रोड पर राजेश के मकान से तुलाराम के मकान तक रवि प्रजापति पार्षद वाली सड़क पर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान पार्षद अनीता कांबोज रवि प्रजापति मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस शक्ति केंद्र संयोजक सचिन ठाकुर कमल कुमार अनिल कुमार बूथ अध्यक्ष निमिष कुमार संतान सिंह रावत मुकेश कुमार शुभम कुमार धर्मेंद्र कुमार तरुण कुमार जसवीर सिंह सैनी चौधरी समरपाल सिंह हरि ओम धर्मेंद्र राम सिंह जय राम पूजा लता नीतू दिलीप सिंह रावत कैप्टन पीतांबर सिंह ख्यालीराम बिंदेश्वर रावत बलवीर सिंह रावत सुमन अंजू राजीव सेतिया जितेंद्र बाली जीत सिंह चीमा कमल रावत अनीता भट्ट हेमा रावत गिरीश परविंदर रावत सविता शर्मा तरुण विवेक वंश आदित्य रेखा महेश आनंद लखेड़ा राजू वर्मा रिया वर्मा चक्रेश जैन विनय जैन सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment