काशीपुर में डेंगू के दो मरीज मिलने से मचा हड़कंप अस्पताल में इलाज जारी

काशीपुर। काशीपुर में दो डेंगू के मरीज मिलने से यहां हड़कंप मच गया जिन्हें गंभीर हालत में यहां के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जब इस विषय में राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस राजीव पुनेठा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि डेंगू एक मरीज आया है, जिसको डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज के अंदर डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिसकी एलाइजा जांच हल्द्वानी के लिए भेजी गई है , जो 24 घंटे के भीतर आ जाएगी लेकिन मरीज में डेंगू के लक्षण को लेकर इलाज जारी है। यहां बता दे की जब मरीज को भर्ती किया गया था तो मरीज की प्लेटलेट लगभग 45000 थी जो अब बढ़कर लगभग 70000 हो गई हैं, इंप्रूवमेंट जारी है और मरीज की स्थिति अब सामान्य है। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में प्लाज्मा उपलब्ध है और ब्लड भी पूर्ण रूप से उपलब्ध है और दवाइयां भी उपलब्ध है। वही डेंगू के मरीज का इलाज कर रहे हैं डॉक्टर वरुण भारद्वाज ने बताया कि मरीज की अब स्थिति सामान्य है और एलाइजा जांच के बाद स्थिति पूर्ण तरीके से स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की ही की डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं बस हाथ पैरों को ढकर रखें आसपास पानी इकट्ठा न होने दे और बुखार आने पर अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment