पुलिस ने किया चोरी का खुलासा चोरी के माल समेत दो आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर से लाखों रूपये के कीमती सामान चोरी के मामले का पांचवे दिन पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद किया है। आज मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर में एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने उक्त चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 22 अगस्त को चामुंडा विहार गेस्ट हाउस के पास निवासी रवि कृष्ण गर्ग पुत्र स्व- गोपाल कृष्ण गर्ग बीती 22 अगस्त को अपने परिवार के साथ किसी काम से हैदराबाद गये थे। 26 को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर के अंदर का दरवाजा का लॉक टूटा मिला और कमरों का सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि चोर चांदी के बर्तन, पायल, बिछुए,भगवान की चांदी की प्रतिमा, मंदिर का पीतल का गुम्बद, करीब 10 ग्राम सोना और डेढ़ से दो लाऽ रुपये नकद चोरी कर ले गए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना के दौरान गठित पुलिस टीम ने एसएसआई अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी व मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम टांगाधार था कपकोट वागेश्वर व हाल दुर्गा कालोनी निवासी बलदेव सिह दानू पुत्र हीरा सिंहं दानू व सैनिक कालोनी निवासी सुरजीत कुमार मिस्त्री पुत्र अनिल कुमार मिस्त्री को गिरफ्रतार कर उनकी निशानदेही पर चोरी गए सामान बरामद किया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी है। दोनेां आरोपियों के खिलाफ थाना आईटीआई व कोतवाली पुलिस में चार-चार मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम में एसएसआई अनिल जोशी के अलावा एसआई गिरीश चन्द्र, कांस्टेबल गौरव सनवाल, प्रेम कनवाल शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment