भारी बारिश ने रोकी सीएम धामी की राह, राहत कैंप का दौरा रद्द

बागेश्वर। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित दौरा रविवार को भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया। सुबह से ही मौसम बिगड़ा हुआ था, जिस कारण प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया।मुख्यमंत्री को कपकोट क्षेत्र के प्रभावित गांवों में जाकर आपदा पीड़ितों से मुलाकात करनी थी। इसके अलावा वे राहत कैंप में रह रहे परिवारों से भी संवाद करने वाले थे। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने यात्रा को असंभव बना दिया।सुबह से ही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था। जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी बीडी पांडेय कैंपस में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का आगमन साढ़े ग्यारह बजे तय था, मगर मौसम में सुधार न होने पर कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।उल्लेखनीय है कि कपकोट के कनलगड़ घाटी के पौंसारी, बैसानी सहित कई गांवों में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। स्थिति का जायजा लेने और राहत कार्यों की निगरानी के लिए विधायक सुरेश गड़िया और डीएम आशीष भटगांई लगातार मौके पर डटे हुए हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment