काशीपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी 138वीं जयंती पर स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने की मांग आज भारत रत्न पं- गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति द्वारा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से की गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष में एक बार पंत जयंती के अवसर पर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाता है। इसके अलावा इस ओर ध्यान न दिये जाने से पार्क में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बच्चों के खेलने की मंशा से बनाया गया पंत पार्क अब सिर्फ नशा और लवर प्वाइंट बन गया है। इस पार्क का मेन गेट वर्ष में एक बार खुलता है। यहां का शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। लाइट और झूले खराब हैं। फव्वारा नियमित नहीं चलता। सफाई आयोजन के दौरान ही होती है। हालांकि चौकीदार/माली की समुचित व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि पंत जी की प्रतिमा पर रंग रोगन भी वर्ष में एक बार ही होता है। प्रतिमा के नीचे भी गंदगी व्याप्त है। इन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग आज भारत रत्न पं- गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा एवं सह संयोजक गौतम मेहरोत्रा ने रुद्रपुर में कलेक्ट्रेट भवन स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से की। अवगत कराया कि पंत पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग पूर्व में प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम अब तक सामने नहीं आया है। जिलाधिकारी ने पार्क में नशेड़ी तत्वों पर लगाम कसने के लिए नियमित पुलिस गश्त के निर्देश दिये। साथ ही पार्क की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश जारी किए। उन्होंने पार्क में पेड़ों की छंटाई हेतु भी निर्देशित किया। दिल्ली से आए पंत समिति के कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार भवाली से आए पंत समिति के उत्तराखड कोऑर्डिनेटर ललित भट्ट, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रह

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263