काशीपुर। काशीपुर के वार्ड नं- 13 कविनगर वासियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उनके घरों में बरसाती पानी घुस गया। दर्जनों वार्डवासियों ने नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर वार्ड पार्षद व उसके पति पर ठेकेदार से मिली भगत का आरोप लगाते हुए जल्द नाली निर्माण की गुहार लगाई है। नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट को सौंपे ज्ञापन में वार्ड नं- 13 कविनगर दक्षिण के निवासियों ने कहा कि उनके घरों के चारों तरफ विगत कई वर्षाे से जलभराव हो रहा है जो कि करीब 100 मीटर लम्बा बड़ा क्षेत्र है। वर्तमाम में उनके घरों के पास नवीन सड़क का निर्माण हो रहा है। जबकि सड़क से पूर्व 5 नालियों का निर्माण होना था जो नहीं किया गया जिससे वहां पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया कि जलभराव की समस्या हेतु माह अगस्त में नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों ने जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदार को नई सड़क से पूर्व 5 नालियों को सड़क क्रॉस करके निर्माण के आदेश दिये थे। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी नाली निर्माण हुआ पर दो दिन बाद ही नालियों को तोड़ दिया गया जिसके बारे में ठेकेदार एवं पार्षद गुंजन प्रजापति व उनके पति वेद प्रकाश प्रजापति को पता है। इस बावत जब मुख्य नगर आयुक्त को समस्या से अवगत कराया गया तब एमएनए द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ 3 सितम्बर को दोपहर स्थलीय निरीक्षण कर जेई एवं ठेकेदार को सड़क निर्माण से पूर्व नाली निर्माण का आदेश दिया गया।

इस आदेश को ठेकेदार द्वारा पूर्ण न करके सड़क निर्माण जारी रखा। ज्ञापन में वार्डवासियों ने कहा कि विगत कई दिनों से प्रशासन के आदेश के बावजूद नाली निर्माण न करते उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से समस्या का जल्द समाधान कर न्याय की गुहार लगाई है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगद आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी काम में बाधा डालता नजर आया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही भाजपा कुमायूं संयोजक मनोज प्रजापति ने वार्डवासियों की उक्त समस्या को लेकर चिंता जताते हुए बताया कि सड़क बनाने से पूर्व नाली निर्माण न होना पार्षद पति की हठधर्मिता का नतीजा है। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण न होने के चलते लोगों के घरों में दो से ढाई फिट तक पानी भर गया है। जलभराव की समस्या को लेकर आज वार्डवासियों ने एमएनए से मिलकर उनकी समस्या के समाधान की भी गुहार लगाई है। उन्होने बताया कि पार्षद पति ने बनाई गई उक्त नाली को तोड़ दिया गया जिससे वहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निगम प्रशासन से ठोस समाधान निकालते हुए जल्द ही नाली निर्माण की मांग की। जिससे निगम के पैसे का दुरूपयोग न हो। ज्ञापन देने वालों में अनिल रहेजा, आशु रहेजा, सचिन चौहान, राजीव चौहान, प्रमोद चौहान, देवेश, दिनेश पाठक, अमित शर्मा, निर्देश लता, विमला, आराधना, आलोक, अनित समेत दर्जनों की संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263