काशीपुर। जलभराव की समस्या का समाधन न होने के कारण पार्षद गुंजन प्रजापति ने उक्त धरना प्रदर्शन को एक सोची समझी साजिश करार दिया।शनिवार को नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन के मामले में आज वार्ड पार्षद गुंजन प्रजापति ने उक्त धरना प्रदर्शन को एक सोची समझी साजिश करार दिया। आज अपने निवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर पार्षद गुंजन प्रजापति ने बताया कि वह वार्ड नं- 13 में विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है, परंतु वार्ड के विकास में कुछ लोग बाधा डाल रहे है। जिसमें कुछ वार्ड व व कुछ वाहरी व्यक्ति उनके साथ है। उन्होंने बताया कि जो वार्ड के नागरिकों की सर्वसम्मति से निगम द्वारा बनायी जा रही नाली व सड़क को उचित पानी की निकासी को ध्यान में रखकर बना दी गयी है परंतु कुछ व्यक्ति 6 सितंबर को नगर निगम कार्यालय में जाकर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जता रहे थे जो मात्र वार्ड का विकास एवं सड़क निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। वार्ड की पार्षद गुंजन प्रजापति ने महापौर दीपक बाली के कार्याे की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज वार्ड की सम्मानित जनता उनके साथ खड़ी है और विकास के पहियों को जमीन पर उतार रही है जिसके लिए महापौर का वार्ड की जनता ने आभार प्रकट किया है। प्रेस वार्ता के दौरान वार्ड 13 के स्नेह लता, संतोष देवी, विमला देवी, विनीता, सीमा रानी , रागनी चौहान, कमलेश, मुकेश कुमार, सरोज, इंदू चौहान, रेखा, पूनम रानी, सोनिया अरोरा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263