काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत हरियावाला स्थित सूर्या रोशनी काशीपुर प्लांट में गणपति प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मिट्टी से भगवान श्री गणेश की सुंदर व आकर्षक प्रतिमाएं बनाकर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की शुरुआत गणपति वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों को मिट्टी उपलब्ध कराई गई और निर्धारित समय में गणेश जी की प्रतिमा बनाने का कार्य शुरू हुआ। छोटे-छोटे हाथों से मिट्टी को आकार देते हुए बच्चों की आँखो में उत्साह और भक्ति झलक रही थी। किसी ने गणपति को मोदक के साथ दर्शाया तो किसी ने उनकी सवारी मूषक के साथ प्रतिमा बनाई। कई बच्चों ने पर्यावरण के महत्व को दर्शाते हुए पूरी तरह प्राकृतिक और पारंपरिक शैली में प्रतिमा तैयार की। सूर्या रोशनी प्लांट के क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। बच्चों की कलात्मकता देखकर अभिभावक व दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए। हर प्रतिमा में बच्चों की मेहनत और रचनात्मक सोच स्पष्ट झलक रही थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी काशीपुर प्लांट हेड शुभम चमोली रहे। उन्होंने सभी बच्चों की कला की सराहना की और प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरित किए। श्री चमोली ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करती हैं। बच्चों की प्रतिभा देखकर यह विश्वास होता है कि आने वाली पीढ़ी हमारे समाज और संस्कृति को आगे ले जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देना, पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना और भारतीय परंपराओं से जोड़ना रहा। प्रतियोगिता के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि गणपति प्रतिमा मिट्टी से बनाना पर्यावरण के अनुकूल है और इससे नदियों व जलस्रोतों को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से सभी बच्चों की प्रतिमाओं का अवलोकन कर किया गया। उपस्थित लोगों ने बच्चों की सृजनात्मकता को सराहते हुए आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर प्लांट परिसर उत्साह, भक्ति और रचनात्मकता से सराबोर रहा। इस कार्यक्रम में उत्तराखड क्षेत्र प्रमुख हिमांशु, प्रियांशु जोशी, संध्या कोहली, हेमा, रेखा, अमनदीप कौर, सोनम सैनी, आंशिक आदि उपस्थित रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263