मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

काशीपुर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज काशीपुर डिपो के सभी संगठनों के कर्मचारी व पदाधिकारियों ने रोडवेज परिसर में निगम प्रबंधन के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि निगम प्रबंधक की कर्मचारियों के साथ उपेक्षा का व्यवहार करते हुए विगत दो माह से वेतन नहीं मिला है जिससे उनका परिवार आर्थिक संकट की स्थिति में है। निगम प्रबंधन कुंभकरर्णी नींद सोया हुआ है। डिपो परिसर में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है जिसमें बरसात का पानी भरा रहता है। निगम के बस बेड़े में नई बसें न मिलने के कारण पुरानी खटारा बसों से काम चलाना पढ़ रहा है जबकि निगम का फोकस अनुबंधित बसों पर ज्यादा है। फ्रलाई ओवर बनने से बसे टांडा मार्ग वाईपास से निकल जाती है जिससे यात्रियों को बस अड्डे पर घंटो इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने उपरोक्त सभी बातों को देखते हुए सभी संगठनों द्वारा सयुक्त मोर्चा का गठन करके निगम प्रबंधन के विरूद्ध संगठित होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। घरना स्थल पर मुकेश कुमार, रामपाल सिंह, देशराज सिंह, जितेन्द्र सिंह, छत्रपाल सिंह, उमेश कुमार चौधरी, मुकेश कुमार शर्मा, दिलशाद हुसैन, हरजिन्दर सिंह, रामचन्द्र सिंह, निपेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, डूंगर सिंह, वृजपाल सैनी, अजीम अहमद आदि शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment