काशीपुर में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला अध्यक्ष पद चयन हेतु रायशुमारी, पर्यवेक्षकों का आभार

काशीपुर। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को उधम सिंह नगर जिले के अध्यक्ष पद के चयन को लेकर रायशुमारी कार्यक्रम काशीपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पर्यवेक्षक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राव दान सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की ओर से विधायक श्री खुशहाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक श्री संजीव आर्य और पूर्व प्रदेश सचिव श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट भी बतौर पर्यवेक्षक शामिल हुए।कार्यक्रम में काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री मुशर्रफ हुसैन ने सभी पर्यवेक्षकों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उनके समय पर पहुँचने से रायशुमारी प्रक्रिया सुचारू और सफल रही।इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया और कार्यक्रम को कांग्रेस संगठन में आंतरिक लोकतंत्र की मिसाल बताया गया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment