वार्ड 13 में नाली व सड़क निर्माण को लेकर चले आ रहे विवाद को महापौर ने मौके पर पहुंचकर समाप्त कराया

काशीपुर। वार्ड संख्या 13 में नाली व सड़क निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से चले आ रहे विवाद को महापौर दीपक बाली ने मौके पर पहुंचकर सर्व सम्मति से समाप्त करा दिया। उल्लेखनीय है कि वार्ड संख्या 13 में सड़क के साथ नाली निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था जिसे लेकर वार्ड के लोग दो गुटों में बंट गए थे। एक गुट ने पार्षद और उनके पति पर भी नाली न बनने देने के आरोप लगाए थे। वही दूसरे पक्ष का कहना था कि बन रही नालियों का ढलान ठीक नहीं है जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाएगी। महापौर दीपक बाली समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 13 में पहुंचे और उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अतिक्रमण हटाकर इस क्षेत्र में एक बड़ा नाला बनाए जाने की भी बात कही ताकि नालियों का पानी सुगमता के साथ निकल सके जिस पर सभी लोगों ने सहमति जता दी और विरोध समाप्त हो गया। इस अवसर पर वार्ड संख्या पार्षद गुंजन प्रजापति उनके पति एवं पूर्व पार्षद देव प्रजापति डॉक्टर अरविंद शर्मा नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, अवर अभियंता राजू कुमार, सहायक अभियंता मदन कुमार, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट व विजेंद्र पाल, हेमंत, बृजेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, अशोक, नरेंद्र कुमार, राजेश सिंह, स्नेहलता, विमला देवी, संतोष देवी, सीमा रानी, रजनी चौहान, कमलेश, ममता, इंदु चौहान, रेखा, पूनम रानी, सोनिया अरोरा सहित वार्ड के दर्जनों स्त्री पुरुष मौजूद रहे और उन सभी ने विवाद समाप्त कराए जाने पर महापौर का आभार व्यक्त किया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment