मंडी गेस्ट हाउस में सांसद अजय भट्ट का भाजपाईयों ने किया स्वागत

काशीपुर। नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट का मंडी गेस्ट हाउस में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित सभा में सांसद अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार द्वारा जीएसटी कम कर ऐतिहासिक फैसला लिया गया, जिससे आने वाले समय पर जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा और उन्होंने स्वदेशी अपनाओ की बात पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि स्वदेशी सामान का प्रचार प्रसार आम जनता के बीच में करें जिससे जनता जागरुक हो सके। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की कई उपलब्धियां पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर रजिस्ट्री कराने में आ रही दिक्कतों के संबंध में ज्ञापन भी उन्हें सौंपे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा रवि पाल, जिला मंत्री रजत सिद्धू, जिला कार्यालय मंत्री मनोज मनराल, मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, पवन सैनी, राधेश्याम प्रजापति, अशोक कुमार शर्मा, गोपाल कृष्णा अग्रवाल, अंकुर मित्तल, प्रकट सिंह, तिरिस अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment