काशीपुर। रॉबर्ट वाड्रा के दिशा निर्देशन में इंटरनेशनल खिलाड़ी राजीव चौधरी ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी। टीम रॉबर्ट वाड्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराऽंड वेटलिफ्रिटंग के महासचिव राजीव चौधरी ने बताया कि उनकी टीम ने रामनगर के चुकुम गांव व बेतालघाट में आपदा से प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें ढांढस बंधाया। बतादें कि इससे पूर्व भी टीम रॉबर्ट वाड्रा ने उनकी पहल पर पंजाब की टीम रॉबर्ट वाड्रा ने तरन तराण में राहत सामग्री वितरित की थी। उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। आपदा पीड़ितों के लिए अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उत्तराखड वेटलिफ्रिटंग के महासचिव राजीव चौधरी की उक्त पहल की क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में सराहना की जा रही है। टीम में राजीव चौधरी मिंटू की अगवाई में गौरव छीना, मनप्रीत समरा, पप्पू पांडे, बिट्टðू राजपूत, जसविंदर सिंह, जश्मित सिंह, विनोद सिंह, राजीव कुमार, लखविंदर सिंह, हरदीप सिंह, गुरजीत सैनी, रिंकू सिंह, विवेक पांडे, मदन त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263