पंजाब में आई आपदा प्रभावित लोगों के लिए खालसा फाउंडेशन की ओर से मेडिकल सहायता टीम को विधायक ने किया रवाना

काशीपुर। पंजाब में आई आपदा से प्रभावित लोगों की मदद को लेकर काशीपुर के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से खालसा फाउंडेशन की ओर से मेडिकल सहायता टीम को रवाना किया गया। इस राहत दल में डॉक्टरों की टीम, दवाइयों से सुसज्जित एम्बुलेंस और आवश्यक चिकित्सा सामग्री शामिल है। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में पंजाब के लोगों का स्वास्थ्य और जीवन सबसे अहम है, और उनकी सेवा के लिए काशीपुर से यह कारवां भेजा जा रहा है। फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया कि मेडिकल टीम प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ज़रूरतमंदों को निःशुल्क इलाज व दवाइयाँ उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर स्थानीय संगत ने भी “वाहेगुरु” के जयकारों के बीच भावपूर्ण विदाई दी। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि सरकार और पूरा देश आज पंजाब के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने अपील की कि इस मुसीबत की घड़ी में हम सब को मिलकर हर संभव मदद करनी चाहिए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment