कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षर अभियान शुरू

काशीपुर। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ अपनी आवाज को बुलंद की। हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता व पीसीसी सदस्य जितेंद्र सरस्वती ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में आज कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर है। उन्होंने कहा है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस तरीके से सत्ताधारी नेताओं के जबड़े में हाथ डाल रखा है उससे सत्ताधारियों के हौसले पस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वोट चोर गद्दी छोड़ नही देते तब तक कांग्रेसियों का यह नारा दिन प्रतिदिन जारी रहेगा। कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहां की पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों का हस्ताक्षर अभियान चल रहा है और इस बार भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जब तक कांग्रेस पूरे देश में अपनी सरकार नहीं बनाएगी तब तक वह चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आगाज बिहार से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव में वोटर लिस्ट में जो धांधले बाजी की हे उसको कांग्रेस हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान अनुपम शर्मा, अरूण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, संदीप सहगल, मनोज जोशी, शिवम शर्मा, अर्पित मेहरोत्रा, प्रदीप जोशी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, विमल गुड़िया, अलका पाल, रोशनी बैगम, अजीता शर्मा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, साबिर हुसैन, पार्षद राशिद फारूखी, शाह आलम, मौ- आरिफ, इलियास माहिगीर, विकल्प गुड़िया, शादान इकबाल, मसूंर अली मंसूरी, सुभाष पाल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment