गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

काशीपुर। बाजपुर परिक्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर द्वारा एकदिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार ने किसानों को नव घोषित सट्टा नीति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गन्ना किसान अपनी खेती की बेहतर तैयारी करें और जिन खेतों में जलभराव है, वहां समय रहते जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने खेतों का निरीक्षण करें और यदि फसल में किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखें तो उसका फोटो गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों को भेजें ताकि उन्हें तत्काल फोन पर ही विशेषज्ञ परामर्श मिल सके। निलेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक किसान को नवीनतम तकनीक के आधार पर गन्ने की खेती करनी चाहिए और इसके लिए भूमि की जांच कराना जरूरी है। भूमि में 16 प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनकी कमी पूरी कर खेत की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है। गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को गन्ने की उन्नत बीज प्रजातियों, रोग-कीट प्रबंधन और वैज्ञानिक विधियों से खेती की जानकारी देना रहा। गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों ने किसानों को वर्तमान में प्रचलित उन्नत प्रजातियों 15023, 13235 और 14201 की खेती के लिए प्रोत्साहित किया तथा बताया कि 0238 किस्म रेड रॉट की चपेट में आ सकती है, इसलिए किसानों को इसका विकल्प अपनाना चाहिए। वैज्ञानिकों ने कीट एवं रोग प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर गन्ना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार और प्रमोद कुमार सहित गन्ना विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment