देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज 50वां जन्मदिन है, लेकिन उन्होंने इस मौके को किसी भी तरह के जश्न या औपचारिक कार्यक्रम से दूर रहकर सेवा और राहत कार्यों को समर्पित कर दिया है। आमतौर पर जहां नेता अपने जन्मदिन को भव्य समारोहों के साथ मनाते हैं, वहीं सीएम धामी ने इस बार एक मिसाल पेश करते हुए आपदा प्रभावितों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत पहुंचाने का निर्णय लिया। राज्य के कई इलाकों में देर रात से हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण भूस्खलन, सड़क अवरोध और संपत्तियों के नुकसान जैसी स्थितियां बनी हुई हैं, जिनके चलते हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धामी ने अपने सभी राजनीतिक और व्यक्तिगत कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के साथ-साथ राहत व पुनर्वास कार्यों की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बचाव दल, पुलिस और प्रशासन आपातकालीन तौर पर फंसे लोगों की मदद में जुट जाएं तथा राहत सामग्री, दवाइयां और आवश्यक सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। सीएम धामी ने कहा कि उनके लिए जन्मदिन का असली अर्थ जरूरतमंदों की सेवा करना और इस कठिन समय में उनके चेहरों पर भरोसे की मुस्कान लाना है। उन्होंने राज्यवासियों से भी अपील की कि वे अपने स्तर पर आपदा पीड़ितों की मदद करें और एक-दूसरे का सहयोग करें। इस तरह मुख्यमंत्री धामी ने अपने जन्मदिन को एक अनोखे तरीके से मनाते हुए न केवल संवेदनशीलता और सेवा भाव की मिसाल पेश की है, बल्कि यह भी साबित किया है कि नेतृत्व का असली अर्थ संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ा होना है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263