देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में हो रही मूसलधार बारिश और अतिवृष्टि से आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, कई स्थानों पर भूस्खलन, जलभराव और सड़कें बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर मौके की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के सख्त निर्देश दिए। मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद देर रात सीएम धामी ने देहरादून के आइटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबद्ध एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा प्रदेशभर में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई और पीड़ितों को समय पर मदद पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रभावित जिलों में हुए नुकसान का ब्योरा तुरंत तैयार कर सरकार को भेजा जाए और आवश्यक संसाधन तथा मशीनरी उपलब्ध कराते हुए राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर चलाए जाएं। सीएम धामी ने जिला प्रशासन को यह भी कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर राहत शिविरों, क्षतिग्रस्त मकानों और प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुनें तथा उनका त्वरित समाधान करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि राहत-बचाव कार्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद और सहयोग के साथ उनके साथ खड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बल और संसाधन भी मुहैया कराए जाएंगे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263