काशीपुर के विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा ने हाल ही में नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से भेंट की। यह महत्वपूर्ण मुलाक़ात उन्हें सौंपी गई एक पवित्र जिम्मेदारी के संबंध में हुई। इस दौरान चर्चा गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पावन जोड़ साहिब के उचित स्थान निर्धारण पर केंद्रित रही, जो सिख समुदाय के लिए गहरी आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व की धरोहर है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए सुझाव दिया गया कि प्रमुख सिख हस्तियों की एक समिति बनाई जाए, जो सही मार्गदर्शन दे सके और यह सुनिश्चित करे कि इन पवित्र अवशेषों को सबसे श्रद्धापूर्ण स्थान पर स्थापित किया जाए। इस जिम्मेदारी का नेतृत्व भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने किया, जिन्होंने इस विशेष समिति के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जोड़ साहिब तीन सौ वर्ष से भी अधिक समय पहले पुरी परिवार के पूर्वजों को प्रदान किए गए थे, जिन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी की अत्यंत निष्ठा और भक्ति भाव से सेवा की थी। इस समिति में श्री त्रिलोक सिंह चीमा को अन्य प्रमुख सिख हस्तियों के साथ शामिल किया गया था। उनका चयन न केवल एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी पहचान को दर्शाता है, बल्कि सिख पंथ और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और समर्पण को भी प्रकट करता है। प्रधानमंत्री से हुई यह मुलाक़ात काशीपुर और उत्तराखंड के लोगों के लिए गर्व और सम्मान का क्षण रही, क्योंकि उनके विधायक को राष्ट्रीय स्तर पर इतने पवित्र और महत्वपूर्ण विषय में योगदान देने का अवसर मिला।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263