निर्माणाधीन आरओबी निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर विधायक ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

काशीपुर। रामनगर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के निर्माण कार्य में लेटलतीफी और टूटी सर्विस रोड को लेकर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि अब काम में सुस्ती नहीं चलेगी, जनता को जवाब देना होगा। कहा जनता को राहत चाहिए आश्वासन से काम नहीं चलेगा। एक साल के भीतर आरओबी का निर्माण पूर्ण होना चाहिए। रामनगर रोड स्थित विधायक कैंप कार्यालय में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने रामनगर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। आरओबी के निर्माण में लेटलतीफी और आरओबी की सर्विस रोड की जीर्णशीर्ण अवस्था पर विधायक चीमा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनता ने हमें वोट देकर चुना है। वही जनता हमसे विकास की उम्मीद करती है। इस दौरान विधायक ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एनएच के ईई आशुतोष, रेलवे के अभियंता व कार्यदायी ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधियों से इस संबंध में बात की। विधायक ने कहा कि आरओबी का वर्ष 2017 से अब तक आरओबी निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से हो रहा है कि आज तक पूरा नहीं हो सका। वहीं जर्जर सर्विस रोड के विषय पर कहा कि इससे उठने वाली धूल व गद्दों से आमजनता त्रस्त हो चुकी है। साथ ही हादसों का खतरा दिनोंदिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड की मरम्मत तुरंत शुरू कराई जाए, इसमें किसी तरह की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक के दौरान काशीपुर-बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित अंडरपास पर भी चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के बार-बार बंद होने से आमजन परेशान हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा तय करके हर हाल में काम पूरा किया जाए। वहां पर पूर्व प्रदेश महामंत्री खिलंदर चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment