काशीपुर। आईएमटी कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस संस्थान के एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉम (ऑनर्स) एलएलबी एवं बीबीए एलएलबी के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में संस्थान के वरिष्ठ छात्र छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम नए विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प पंखुड़ियां से उनका स्वागत किया तत्पश्चात उनके स्वागत में सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जिसमें कपल डांस, भांगड़ा पर्वतीय नृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य,सोलो सोंग रैंप वॉक के साथ ही कई गेम्स का भी आयोजन किया गया अंत में विद्यार्थियों द्वारा मिस्टर फैशन एवं मिस फ्रेशर्स भी चुने गए इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि कर किया संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज से आप इस संस्थान के सदस्य हैं इसको अपने आचरण, व्यवहार, एवं अनुशासन से आगे बढ़ना और मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी अब आप के कंधों पर है उन्होंने सभी से संस्थान को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए भव्य रूप से आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी वरिष्ठ विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का आभार व्यत्त किया। इस अवसर पर मिनी गोल्फ में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाली महिला प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने गोल्फ स्टीक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त निदेशक गण, प्राचार्य प्राध्यापक एवं स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
