काशीपुर। नगर क्षेत्र में चल रहे ई-रिक्शा चालकों का वार्षिक पंजीकरण और प्रतिदिन संचालन शुल्क का आदेश जारी होने पर चालकों में आक्रोश है। इसके विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी यदि आदेश वापस नहीं लिया तो सोमवार को ई-रिक्शा संचालन ठप कर दिया जाएगा। बीती शाम कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में सैकड़ों ई-रिक्शा चालक चैती मेला मैदान में एकत्र हुए। श्री सहगल ने कहा कि ई-रिक्शा चालक जब आरटीओ में अपना वाहन पंजीकृत करा लेता है तो निगम में क्यों रजिस्टर कराएगा। चालक किस्तों पर रिक्शा लेते हैं। उनको किस्त निकालना मुश्किल होता है। वह कैसे प्रतिदिन 25 रुपये शुल्क निगम को देंगे। कहा कि हड़ताल के दौरान मात्र 10 रिक्शों का संचालन कराया जाएगा। वहां पर सचिन नाडिग, रवि ढींगरा, नीरज चौहान, राजू छीना, अफसर अली आदि मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263