काशीपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत आज नगर निगम सभागार में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल और जिला प्रभारी पुष्कर काला समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने सेवा पखवाड़े को सफल बनाने और समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा “सेवा ही संगठन” की भावना को आत्मसात किया है। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना और सेवा भाव के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करना है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की प्रगति और जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के हर वर्ग को जोड़ने का एक माध्यम बनेगा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263