खटीमा में सीएम धामी का जनता दरबार: निजी आवास और हेलीपैड पर सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार सुबह तय कार्यक्रम के अनुसार खटीमा से चमोली के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने नगरा तराई स्थित अपने निजी आवास और लोहियाहेड हेलीपैड पर बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। सीएम धामी ने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों और मांगों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार देर रात हल्द्वानी से सीधे खटीमा पहुंचे थे। शनिवार सुबह उन्होंने अपने आवास पर आमजन से मिलकर विकास कार्यों, जनहित योजनाओं और व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता के साथ सीधा संवाद बनाए रखने और शिकायतों का तेज़ निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी मामले में अनावश्यक देरी न हो और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए।सीएम धामी के इस दौरे के दौरान खटीमा क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जाधारी अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, फरजाना बेगम, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, जिला महामंत्री रमेश चंद्र जोशी, भवानी भंडारी, सतीश भट्ट, जीवन धामी, किशन किन्ना, अमरजीत सिंह, रविंद्र राणा, जीबी पंत विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान शामिल रहे।प्रशासन की ओर से डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम तुषार सैनी समेत तमाम अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री के साथ जनता की समस्याएं सुनीं और अपने-अपने स्तर पर निस्तारण के आश्वासन दिए।स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री के इस जनता दरबार को सकारात्मक पहल बताया और कहा कि इस तरह सीधे संवाद से समस्याएं तेज़ी से हल होंगी। सीएम धामी ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए तत्पर है और खटीमा सहित पूरे राज्य में जनसुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दे रही है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment