काशीपुर। बीती रात करीब नौ बजे काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में बिना अनुमति के भारी संख्या में लोगों द्वारा आई लब मोहम्मद के नारे के साथ जुलूस निकाला जा रहा था जुलूस के मोहल्ला थाना साबिक पहुंचते ही भीड़ के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया जिससे पुलिस को गाड़ी लेकर पीछे हटना पड़ा और इस दौरान अराजकता फैलाने वाले लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे कुछ पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई और गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। जिससे सरकारी वाहन को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। इस दौरान बड़ी हिम्मत से काम लेते हुए बाँसफोडान चौकी इंचार्ज द्वारा पुलिस के साथ भीड़ को काबू किया गया।

मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एसपी सिटी अभय सिंह द्वारा सभी आस पास के थानों की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। ओर कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। जिस तरह का माहौल देखने को मिला उससे ऐसा लगता था कि कुछ असामाजिक, एवं उपद्रवियों के द्वारा शांत काशीपुर को आग के हवाले करना चाहते हैं अगर मौके पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह द्वारा स्थिति को कंट्रोल नहीं किया जाता तो बहुत बड़ी घटना सामने आ सकती थी। इस दौरान एस पी सिटी अभय सिंह ने कहा कि जिन लोगों द्वारा शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है उनको बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी उपद्रवियों के बहकावे में ना आए। इस दौरान जानकारी में सपा नेता नदीम अख्तर के द्वारा नाबालिग लड़कों , लोगो को बहका कर माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, सी ओ दीपक सिंह एवं भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा स्थिति को काबू में कर लिया गया। भारी संख्या में आई भीड़ द्वारा आई लब मोहम्मद के पोस्टर लेकर मोहल्ला थाना साबिक में पहुंचे, जहां अराजकता फैलाने वाले लोगों ने बच्चों को मोहरा बनाते हुए पुलिस पर पथराव किया जिससे गाड़ी का शीशा फूट गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे बाँसफोडान चौकी इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ लाठी चार्ज कर भीड़ को भगाया गया। परंतु लोग हटने का नाम नहीं ले रहे थे। इसके साथ ही मौके पर एस पी सिटी अभय सिंह, सी ओ, दीपक सिंह , थाना प्रभारी निरीक्षक, तहसीलदार पंकज चंदोला एवं अन्य थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, ओर असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया। वही मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह द्वारा बताया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व जो शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं उनको पुलिस चिह्नित कर कार्यवाही कर रही है। इस मामले में समाज वादी पार्टी के नदीम अख्तर का नाम सामने आया है जिसके द्वारा नाबालिक बच्चों को बहला फुसला कर हिंसा भड़काने का काम किया गया है। इसके साथ ही एस पी सिटी अभय सिंह के द्वारा लोगो से अपील की है कि किसी भी बहकावे में ना आकर शहर का माहौल खराब न करे और शांति बनाए रखें।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263