काशीपुर। नगर क्षेत्र में चल रहे ई-रिक्शा चालकों का वार्षिक पंजीकरण और प्रतिदिन संचालन शुल्क का आदेश जारी होने पर चालकों में आक्रोश है। इसके विरोध में ई-रिक्शा चालकों के समर्थन में आज महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ई रिक्शा चालकों के पक्ष में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में ई रिक्शा चालकों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह आज सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत आज काशीपुर के सभी रिक्शा चालक महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो ई-रिक्शा संचालन ठप कर दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि ई-रिक्शा चालक जब आरटीओ में अपना वाहन पंजीकृत करा लेता है तो निगम में क्यों रजिस्टर कराएगा। चालक किस्तों पर रिक्शा लेते हैं। उनको किस्त निकालना मुश्किल होता है। वह कैसे प्रतिदिन 25 रुपये शुल्क निगम को कैसे देंगे। उन्होंने कहा कि अगर गरीब रिक्शा चालकों के साथ अन्याय होता है तो कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस दौरान ई रिक्शा चालक विक्रम सिंह ने कहा कि गरीब ई रिक्शा चालक रोज रिक्शा चलाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है लेकिन निगम और आरटीओ हमारे पेट पर लात मारने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फिटनेस के लिए हमें हल्द्वानी जाना पड़ता है उन्होंने मांग की है कि ई-रिक्शाओं की फिटनेस काशीपुर में ही की जाए और नगर निगम ने जो ₹25 रुपए शुल्क प्रतिदिन रखा है और ₹1000 रजिस्ट्रेशन का रखा है उसको आति शीघ्र खत्म किया जाए, अन्यथा ई-रिक्शा के समस्त चालक नगर क्षेत्र मे ई-रिक्शाओं का संचालन ठप कर देंगे ।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263