काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खा में जुलूस के दौरान हुए बवाल पर पुलिस ने तीन नामजद समेत करीब 400 से 500 लोगों पर किया मुकदमा

काशीपुर। काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खा में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा बिना अनुमति जुलूस निकालने से रोकने पर हुए बवाल के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में नदीम अख्तर, हनीफ गांधी, दानिश चौधरी समेत करीब 400-500 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को लेकर कार्रवाही की गई। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मौहल्ला अल्लीखां में जिन लोगों के विद्युत बिल बकाया थे उनके कनैक्शनों को भी काट दिया गया। ज्ञात हो कि रविवार रात करीब आठ बजे मौहल्ला अल्ली खा में विशेष समुदाय के दर्जनों नाबालिग युवक धार्मिक नारेबाजी करते हुए नई सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान बांसफोड़ान पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी नारेबाजी सुनकर बाहर आए। पुलिस कर्मियों ने युवकों को रोक कर पूछा कि जुलूस निकालने की अनुमति कहां है, तो युवक उत्तेजित हो गए और मौके पर मौजूद 4-5 पुलिस कर्मियों से उलझने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। उत्तेजित युवकों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस वाहन पर पथराव कर वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ दीपक कुमार, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई अनिल जोशी, कुंडा थाना प्रभारी रवि सैनी, आईटीआई थाना से प्रकाश बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उत्तेजित युवकों को खदेड़ना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद तहसीलदार पंकज चंदौला व एसपी अभय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए युवकों को चिह्नित करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस फोर्स ने लगभग दर्जनभर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर की। साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुंडा, आईटीआई थाना, बाजपुर समेत कई थाना-चौकियों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया।एसपी अभय सिंह ने बताया कि धार्मिक जुूलूस के पीछे नगर निगम मेयर पद चुनाव में प्रत्याशी रह चुका नदीम अख्तर है। साथ ही वह एक राष्ट्रीय पार्टी से संबंधित भी है। जिनसे शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए नाबालिग युवकों को बरगला कर यह दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा कि शहर की फिजा किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी। बताया कि इस मामले में कोतवाली काशीपुर में धारा 191(2), 191(3),121(1),132, 221, 352, 351(2), 324(3), 190 बीएनएस बनाम नदीम अख्तर, हनीफ गांधी, दानिश चौधरी समेत करीब 400-500 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। उन्होंने आम जन से अराजक तत्वों के बहकावे में न आने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है।वहीं आज काशीपुर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों को मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एसएसपी ने कहा कि उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा तथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उधर आज दोपहर एसपी अभय सिंह, सीओ दीपक सिंह, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी व काशीपुर समेत जसपुर व कुंडा थाना पुलिस ने मोहल्ला अल्लीखां में फ्रलैग मार्च निकाला।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment